पुष्प प्रदर्शनी में अंसल एपीआई ने मारी बाजी
LUCKNOW. राजभवन में दो दिवसीय प्रादेशिक शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अंसल एपीआई सुशांत गोल्फ सिटी ने बाजी मारते हुए 8 पुरस्कार प्राप्त किए। जिसमें वह छह प्रतियोगिताओं में प्रथम व दो में तीसरे स्थान पर रहा।
यह भी पढ़ेः- 30 वर्ष की आयु तक गर्भधारण कर लें वरना...
अंसल एपीआई के अजय शर्मा ने पुरस्कार लेने के बाद बताया कि पब्लिक पार्क एक हजार वर्गमीटर से दो हजार वर्गमीटर तक के उद्यान में चल वैजयंती तथा प्रथम पुरस्कार इसके साथ ही विशेष लैंडस्केप से विकसित उद्यान 15 हजार वर्गमीटर तक के उद्यान, क्लब ट्रस्ट के उद्यान दो हजार वर्गमीटर से अधिक के उद्यान, शिक्षा संस्थान के उद्यान तीन हजार वर्गमीटर से अधिक, व्यापारिक प्रतिष्ठान एक हजार वर्गमीटर से दो हजार वर्गमीटर तक और पूजा स्थलों के उद्यान तीन हजार वर्गमीटर तक के उद्यान पर प्रथम तथा पब्लिक पार्क 15 हजार वर्गमीटर से अधिक और नगर का सर्वश्रेष्ठ ऑय लैंड को तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
यह भी पढ़ेः- सेवा कार्यो ने दिलाया भागीरथी सम्मान
All Comments