भार नहीं बुजुर्ग होते है हमारे भाग्य
LUCKNOW. जीवन ज्योति हास्ययोग लाफिंग क्लब, लखनऊ व खुशहाल स्वास्थ्य सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान, सड़क सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण विषय पर संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बुजुर्गो के सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। लखनऊ के इंदिरानगर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा0 अशोक बाजपेई सांसद एवं कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदस्य राज्य महिला आयोग उ0 प्र0 श्रीमती सुनीता बंसल, वन संरक्षक महाप्रबंधक डा0 जी0 सुधाकर मुख्य तथा पूर्व पुलिस महानिदेशक सूर्य कुमार शुक्ल उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में यूनाइट फाउण्डेशन ने भी अपनी सहभागिता निभाई। यूनाइट के उपाध्यक्ष राधेश्याम दीक्षित ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
अध्यक्ष हास्ययोगी शिवाराम मिश्र ने वयोवृद्ध एच0 रहमान, एम0 यू0 खान, गुलाब चन्द्र वर्मा, बालगोविन्द शुक्ल, सुन्दर सावलानी सपत्नीक, सुग्रीव प्रसाद मौर्य, अम्बरीश मिश्र, श्रीमती मधु श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह नन्दू, रामवृक्ष यादव, वनारसी प्रसाद, पी0 एन0 मेहरोत्रा, कृष्णानंद राय, संतराम शर्मा, एस0 एम0 तिवारी, केसरी प्रसाद शुक्ल, संत दिनेशानंद, एवं आनंद महाराज को अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि हमेशा बुजुर्गो का आदर व सम्मान करना चाहिए। बुजुर्ग हमारे ऊपर भार नहीं भाग्य होते हैं। समाज में चरित्रवान बुजुर्ग एक चलती फिरती पुस्तकालय होते हैं हमको उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। शिवाराम ने बताया कि लाफिग क्लब द्वारा वर्ष 1998 से अनवरत प्रतिदिन प्रातः 06 बजे से 07 बजे तक हास्ययोग व्यायम के माध्यम से जनता की विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों की सेवा की जा रही है, तथा समय समय पर पूरे वर्षभर पर्यावरण संरक्षण, सडक सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, नशा उन्मूलन इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम जनहित में किये जाते रहते हैं।
कार्यक्रम में कृष्णानंद राय ने अपनी रचना ‘‘पेड़ लगाकर हरियाली से पर्यावरण बचाना है। नदियों का जल स्वच्छ रहे साफ-सफाई अपनाना है‘‘। गति धीमी कर लीजिए जहां कहीं हो मोड़-सड़क सुरक्षा भाग्य पर नहीं दीजिए छोड़ सुनाई। कार्यक्रम में श्रीमती एवं सुग्रीव मौर्य, अम्बरीश मिश्र, शिवाराम मिश्र, कृष्णानंद राय, डी0 एन0 शुक्ल, एडवोकेट, राम सिंह, राममनोहर शुक्ल, श्रीराम मिश्र, अभिेषेक आशुतोष राजन, कृष्णा मिश्रा, मधु, राम औतार सिंह, मदन पांडेय, पं0 ए0पी0 मिश्र, एस0 के0 सिन्हा, रिधि गौड, राम शरण, बृजेश, मनोज सिंह, विश्वास सिंह, शारदानंद मिश्र, अभय, इंदू, भारती, समीक्षा, एस0 के0 सिन्हा, मातादीन शर्मा, ज्योति, माया, रीता, अनीता शर्मा, रजनी, गीता, मदन, नन्दू भाई, कृष्ण मोहन मिश्र, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
All Comments